Robert Vadra quickly built Real-Estate portfolio
४४ साल के रोबर्ट वाड्रा ने सिर्फ ५ ही साल में इक लाख रुपए से ३२५ करोड़ जितनी बहुत बड़ी सम्पति बनाइ है| देश के ताकतवर राजनैतिक धराने यानी गाँधी परिवार के दामाद, प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा के बारे में ये सबसे बहुत खुलासा है|
द वॉल स्ट्रीट जर्नल एक नामांकित अमेरिकी अख़बार है| इस रिपोर्ट में वाड्रा की सारी कंपनियों की फाइलिंग, प्रोपर्टी के जानकारों से बातचीत और जमीं के दस्तावेजो के आधार पर उसकी सम्पति की गिनती की है|
वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबित वाड्रा ने २००७ में एक लाख रुपए से कंपनी शुरू की थी और २०१२ में १२ मिलियन डॉलर यानी ७२ करोड़ रुपए से ज्यादा प्रॉपर्टी बेचीं है| और रिपोर्ट का अभी भी यह दावा है की उसके पास २५३ करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी बची हुई है|
साफ़ है की सिर्फ ५ ही साल में उन्हों ने ३२५ करोड़ रुपए से अधिक की सम्पति बनाई है| और वाड्रा की कंपनियों की फाइलिंग की रिकॉर्ड एक भी सरकारी वेबसाइट्स पर उपलब्ध नहीं है| उसने बहुत ही कम समय में आम बिजनसमैन से रियल एस्टेट का बड़ा नाम बनाया|
उसके पास रियल एस्टेट के बारे में कोइ ख़ास तजुर्बा भी नहीं है लेकिन फिर भी बहुत नामना हाँशील की है| यह भी सामने आया था की वाड्रा और गांधी परिवार के लिए महेश नागर नामका व्यक्ति जमीनों के सौदे कराता है|
महेश नागर राजस्थान का रहने वाला है और गांधी परिवार से उसके गहरे संबंध हैं। लेकिन वो इस बात का स्वीकार नहीं करते है की वो ये कम क्र रहे है| रिपोर्ट का यह भी दावा है की जब २००४ में सोनिया गाँधी के नेतृत्व में यूपीए सत्ता में आई तब सोनिया गाँधी का ये दामाद सस्ते गहनों के एक्सपोर्ट का छोटा सा बिज़नस करते थे|
और उसके बाद वाड्रा ने २००७ में रियल एस्टेट में आगे बढ़ने का निर्णय लिया और स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लि. के नाम से एक कंपनी बनाई। उसमे बहुत बड़ी सफलता हाशील की है|
एस्टेट के क्षेत्र में उतरे और स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लि. के नाम से एक कंपनी बनाई। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक इस कंपनी को वाड्रा ने 2000 डॉलर से भी कम यानी करीब एक लाख रुपए की रकम से शुरू किया था।
Leave a comment