कैसे हुइ नेताजी की मौत
प्रसिद्ध नेताजी जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान दे दी लेकिन किसीको यह ही नहीं पता है की उसकी मौत कैसे हुयी| और जब इस केस की कार्यवाही शुरू हुयी तब कांग्रेस सरकार ने उनकी फाइले ही जला दी|
सुभाष चन्द्र बोस ने तुमे मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा यैसे नारे लगाके भारतीय युवाओ को प्रेरित किया था| उस ही सुभाष चन्द्र बोस की मौत इन दिनों बहुत बड़ा मुद्दा बन गयी है|
सभी का मानना यह है की नेताजी की मौत कहा हुयी थी और कैसे हुयी थी ये सारे राज सुभाष चन्द्र बोस से जुडी सभी फाइले मौजूद होने का दावा किया जा रहा था लेकीन जब उसके केस की कार्यवाही शुरू हुयी तो साड़ी फाइल ही जला दी|
कुछ ही दिन पहले इस केस से जुडी सभी फाइल सार्वजनिक करने का केंद्र सरकार ने फैसला किया| और कुछ फाइले का तो सार्वजानिक भी हो गया था| इस के बाद पता चला की उसके दस्तावेदो से जुडी कुछ फाइले नष्ट करने की कोशिश की गयी है|
सुभाष चन्द्र बोस की मौत की जाँच के लिए निर्मित जस्टिस मुखर्जी कमिशन को लिया गया था| लेकीन बाद में पता चला की उस केस की कुछ फाइलें किसीने नष्ट कर दी| पर अभी तक यह सामने नहीं आया है की ये फाइलें नस्त करने के पीछे का राज क्या है|
अब तो यही लग रहा है की कुछ फाइलें आसानी से नहीं मिलने वाली है| या तो किसीने सभी फाइलें नष्ट कर दी है| यही बोला जा रहा है की इस केस ही फाइलें ६० या ७० के दशक में ही नष्ट की गयी है|
लेकिन इस केस की पूरी तरह की जांच के लिये मुखर्जी ने इस केस से जुडी सभी आदेशो की फोटोकॉपी मँगाए है|
Leave a comment